WhatsApp Telegram

VMOU P.T.E.T Admission 2025-Application Form,Last Dates, Admission Fees

|
VMOU P.T.E.T Admission 2025
VMOU P.T.E.T Admission 2025- यदि आप भी अपने शिक्षक बनने का सपना पूरा करना चाहते तो उसके लिए आपको B.ed या फिर B.A. B.ed करनी होंगी और यदि आप ये डिग्री राजस्थान से करना चाहते हो तो उसके लिए आपको P.T.E.T 2025 का एग्जाम देना होंगा, इस साल P.T.E.T का एग्जाम वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाएगा, 2 वर्षीय बी.एड. एवं 4 वर्षीय बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रेवश के लिए ptetvmoukota2025.com पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थी से अपेक्षा है कि आवेदन से पूर्व उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर लेवें, P.T.E.T के एडमिशन फॉर्म से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे एडमिशन फॉर्म की लास्ट डेट, एडमिशन फॉर्म की फॉर्म फीस, एडमिशन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें आदि की जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई हुई है। अंत तक जरुर पढ़े, P.T.E.T और VMOU की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप और  टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.

Kota Open University P.T.E.T Admission 2025 last date

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय P.T.E.T 2025 के एडमिशन फॉर्म स्टार्ट होगए है, और इसकी लास्ट डेट 7 अप्रैल 2025 है, VMOU की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल एवं टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें
University Name VMOU
University Campus Kota Open
P.T.E.T Admission 2025 Start date 05-Mar-2025
P.T.E.T Admission 2025 Last date 07-Apr-2025
P.T.E.T 2025 Exam date 15-June-2025
Official Website www.vmou.ac.in or ptetvmoukota2025.com
Article Type Admission 
WhatsApp Now Join Now

Kota Open University P.T.E.T Course Details 

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय इस बार P.T.E.T का एग्जाम आयोजित करा रहा है, P.T.E.T का एग्जाम देने का बाद आप दो तरह की डिग्री कर सकते हो जैसे की 2 वर्षीय बी.एड. एवं 4 वर्षीय बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड. इन डिग्रियों को करने के बाद आप अपने शिक्षक  बनने का सपना को पूरा कर सकते हो, कोर्स में आवेदन करने के लिए इस लेख के अंत में आपको डायरेक्ट लिंक भी दिया हुआ है वहा से आप फॉर्म में आवेदन कर सकते हो, और फॉर्म में आवेदन करने से पहले एकबार ऑफिसियल Notification को अवश्य देखे जो की आपको इस लेख के अंत में सारणी में उसका लिंक दिया हुआ है.
  • प्रतियोगी परीक्षा की प्रकृति के अनुसार किसी भी तरह का पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं किया जा सकता है। यह सर्वोत्तम को चुनने की एक प्रक्रिया है तथापि यहां कुछ रूपरेखा दी जा रही है।
  • अभ्यर्थी परीक्षा का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी में से कोई एक चुन सकता है जिस माध्यम का चुनाव किया जायेगा प्रश्न पत्र केवल उसी माध्यम के उपलब्ध होंगे। अतः फॉर्म भरते हुए अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लेवें कि वह किस माध्यम से परीक्षा देने सुविधाजनक है क्योकि फॉर्म भरने के बाद इसमें संशोधन करना संभव नहीं होगा ।
  • पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा जिसमें चार भाग होंगे। प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होंगे तथा प्रश्न-पत्र में कुल 200 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे एवं परीक्षा अवधि तीन घण्टे की होगी ।
पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा जिसमें चार भाग होंगे वो चार भाग आपको निचे दे रखे है.
  1. मेन्टल एबिलिटी
  2. टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीट्यूड टेस्ट
  3. जनरल अवेयरनेस
  4. लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिन्दी अथवा अंग्रेजी)

VMOU P.T.E.T Admission Fee

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय और ऑफिसियल Notification के अनुशार आपको P.T.E.T एग्जाम की प्रवेश शुल्क 500 रूपये पे करनी होगी. नोट :- विज्ञान संकाय वाले अभ्यर्थी 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड. एवं बी.एससी बी.एड. दोनों हेतु यदि आवेदन करते है तो उनका शुल्क 1000/- रुपये होगा ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

VMOU P.T.E.T 2025 Admission Form Required Document 

पीटीईटी एडमिशन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता रहेगी
  1. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र की एक सुपाठ्य फोटो प्रति
  2. अंकतालिकाएं एवं अन्य कोई शैक्षिक प्रमाण-पत्र निम्न क्रम में रखें – 10वीं, 12वीं, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं अन्तिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर
  3. जाति प्रमाण-पत्र
  4. दिव्यांगता / सैनिक या सैनिक आश्रित/विधवा/तलाकशुदा का प्रमाण पत्र
  5. EWS प्रमाण-पत्र
  6. मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि
  7. अपार/ABC ID
नोट:-  इस बिन्दु में क्रम से 2 से 5 में दिये गये सभी दस्तावेजों या प्रमाण-पत्रों, जो आपसे सम्बन्धित हो की सत्यापित छाया प्रतिलिपियां उपरोक्त क्रमानुसार व्यवस्थित कर अपने पास सुरक्षित, संभाल कर रखें जिन्हें कांउसलिंग उपरान्त आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के समय आवश्यक रूप से जमा करवाना है। उक्त के अभाव में आपको आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाना सम्भव नहीं होगा।

How To Apply VMOU P.T.E.T Admission Form 2025

पीटीईटी का फॉर्म भरने के लिए आपको निचे दिए गये बिन्दुओ को ध्यान पूर्वक पढना होगा.
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, या फिर निचे टेबल में दी गई लिंक “BBA 6th Semester All Subject Syllabus PDF Download Now” पर क्लिक करे
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद IMPORTANT ANNOUNCEMENT में आपको NOTIFICATION दिख जाएगा
  • NOTIFICATION पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा वहा आपको PTET 2025 | Apply Now – PTET 2025 | आवेदन फॉर्म भरे पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहा पर आपको Click Here To Apply  विकल्प पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा वहा आपके सामने दो कोर्स उपलब्द होंगे 4 Year Integrated Course (B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.) Or 2 Year Course [B.Ed.]  आप अपने अनुशार कोर्स को सेलेक्ट करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा वह आपको Fill Application Form पर क्लिक करना है और आपके सामने फॉर्म खुल कर आजायेगा.
  • फॉर्म में जानकारी को पूरा करने के बाद आपको PROCEED बटन पर क्लीक करना है, और आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.

P.T.E.T 2025 Admission Important Link

(B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.) Admission Form Apply Now
(B.Ed.) Admission Form Apply Now
Admission Form Official Notification 
VMOU Admission List
VMOU Latest News
Official Website

Harish Parihar

Hello, I Am Harish Parihar I Am Full Time Blogger Content Creator at ApnaVmou.com Website. I Have Experience in Content Creation in Various Fields.

 

Leave a Comment