WhatsApp Telegram

VMOU M.Sc Admission Form 2025-Application Form,Last Dates, Admission Fees

|
VMOU M.Sc Admission Form 2025

VMOU M.Sc Admission 2025 – यदि आपने B.Sc करदी है, और आप अपने अध्ययन को जारी रखना चाहते है और आप वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से अपनी M.Sc करना चाहते हो, तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े, क्योंकि इस लेख में कॉलेज के M.Sc के एडमिशन फॉर्म से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे एडमिशन फॉर्म की लास्ट डेट, एडमिशन फॉर्म की फॉर्म फीस, एडमिशन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें आदि की जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई हुई है। अंत तक जरुर पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VMOU M.Sc Admission Form 2025 Important Point

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय M.Sc के एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन स्टार्ट हो चुके है, और फॉर्म की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 को है, समय का ध्यान जरुर रखे

  • आवेदन पत्र केवल ONLINE विधा से विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकार किया जाएगा।
  • कृपया प्रवेश फॉर्म भरने हेतु अंतिम तिथि की प्रतीक्षा नकरे एवं अंतिम तिथि से पूर्व ही प्रवेश आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर ले। यदि किसी तकनीकी कारणों से अंतिम तिथि पर आप प्रवेश फॉर्म नहीं भर पाते है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी एवं प्रवेश हेतु आप का किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
  • प्रवेश होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा 12 अकों (XXXXXX-XXXXXX) का स्कोलर नंबर जारी किया जायेगा । जिसकी सूचना SMS द्वारा भेजी जाएगी। SMS द्वारा स्कोलर न. प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित अन्य जानकारी वेबसाइट www.vmou.ac.in पर उपलब्ध स्टूडेंट वन व्यू (Student One View) से भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • उक्त प्रावधानों/प्रवेश नीति के सन्दर्भ में अस्पष्टता की स्थिति में विश्वविद्यालय उचित कार्यवाही कर निर्णय /निस्तारण करेगा।
  • कार्यक्रम में प्रवेश के सम्बन्ध में किसी भी विवाद अथवा दावे की स्थिति में न्यायिक क्षेत्र स्थानीय कोटा न्यायालय होगा।
University Name VMOU
University Campus KOTA OPEN
VMOU B.Ed Admission 2025 Start date   —–
VMOU B.Ed Admission 2025 Last date 14 February 2025
Official Website www.vmou.ac.in
Article Type Admission 
WhatsApp Contact Join Now

Kota Open University M.Sc Course Details 

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आप M.Sc को चार विषयो में कर सकते हो बॉटनी, फिजिक्स, जूलॉजी, और केमिस्ट्री आप एक विषय को मुख्य लेकर M.Sc डिग्री को कर सकते हो | M.Sc  की डिग्री को करने के लिए पहले आपको B.Sc करनी होगी | निचे दिए गए सरणी में आप और जानकारी प्राप्त कर सकते हो प्रत्येक विषयों के बारे में .

अभ्यर्थी द्वारा इन कार्यक्रमों में (M.Sc. Botany/ Chemistry/ Physics/ Zoology) में से किसी एक कार्यक्रम के लिए ही आवेदन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों मे एक से अधिक आवेदन करने पर विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन रद्द किए जाने की स्थिति मे अभ्यर्थी का कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read Also

VMOU M.Sc Admission Fee

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अनुसार M.Sc के ऑनलाइन एडमिशन के समय आपको ₹500 रूपये फीस जमा करानी होगी | एकबार फीस जमा होने के बाद वापस रिफंड नही होगी | वही आवेदक इसमें आवेदन करे जो इसके योग्य हो | एडमिशन लेने से पहले एकबार निचे टेबल में दी गई इसकी ऑफिसियल PDF को अवश्य देखे

Kota Open VMOU M.Sc Admission Form Required Document 

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में M.Sc में एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होने चाइये

  • आवेदक की फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • मूल अंकतालिका
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • DEB ID
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आईडी

नोट : अधिक जानकारी के लिए निचे टेबल में दी गई ऑफिसियल पीडीऍफ़ जरुर देखे

How To Apply VMOU M.Sc Admission Form 2025

यदि आपने B.Sc करली है और अब आप M.Sc वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से करना चाहते हो, उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लेख में बताये गये बिन्दुओ को ध्यान से पढ़े

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद IMPORTANT ANNOUNCEMENT में आपको NOTIFICATION दिख जाएगा
  • NOTIFICATION पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा वहा आपको M.Sc Admission पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहा पर आपको Apply for M.Sc. विकल्प पर क्लिक करना है

  • उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल कर आजायएगा, फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे ।

VMOU M.Sc Admission Important Link

Admission Form Apply Now
VMOU Latest News
Official Website

Harish Parihar

Hello, I Am Harish Parihar I Am Full Time Blogger Content Creator at ApnaVmou.com Website. I Have Experience in Content Creation in Various Fields.

 

Leave a Comment