VMOU B.Ed Admission 2025 – यदि आपने BA करदी है, और आप अपने अध्ययन को जारी रखना चाहते है और आप वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से अपनी B.Ed करना चाहते हो तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े, क्योंकि इस लेख में कॉलेज के B.Ed के एडमिशन फॉर्म से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे एडमिशन फॉर्म की लास्ट डेट, एडमिशन फॉर्म की फॉर्म फीस, एडमिशन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें आदि की जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई हुई है। अंत तक जरुर पढ़े
VMOU B.Ed Admission Form 2025 Important Point
- लेटेस्ट अपडेट के अनुसार VMOU B.Ed के प्रवेश के फॉर्म शुरु हो गये है, और आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 को है
- बी. एड. प्रवेश आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही भरा जायेगा, किसी भी स्थिति में आवेदन पत्र ऑफ लाइन या हार्ड कॉपी में स्वीकार नहीं किया जायेगा
- प्रवेश प्रक्रिया की शुल्क : 500 रूपये (ई-मित्र / नेट बैंकिंग के माध्यम से)
- आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी अंतिम मानी जायेगी जिसमे किसी भी परिस्तिथि में कोई सुधार नही किया जाएगा
- बी.एड. कार्यक्रम में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। श्रेष्ठ सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दिये गये मोबाइल न. पर SMS / विश्वविद्यालय website द्वारा सूचित किया जाएगा।
- अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in को निरन्तर देखते रहना चाहिए जब तक कि वरीयता सूची जारी न हो जाए। अन्य किसी माध्यम से काउन्सलिंग की कोई सूचना प्रेषित नहीं की जाएगी।
- पाठ्यक्रम की अवधि कम से कम 2 वर्ष और अधिक से अधिक 5 वर्ष है
- पाठ्यक्रम की शुल्क :- प्रथम वर्ष की शुल्क: 28,880 है और दुसरे वर्ष की शुल्क: 28,580 है। पाठ्यक्रम की शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा
| University Name | VMOU |
| University Campus | KOTA OPEN |
| VMOU B.Ed Admission 2025 Start date | —– |
| VMOU B.Ed Admission 2025 Last date | 14 February 2025 |
| Official Website | www.vmou.ac.in |
| Article Type | Admission |
| WhatsApp Contact | Join Now |
VMOU B.Ed एडमिशन फॉर्म 2025 योग्यता
ऐसे आवेदक जो निम्नलिखित तीनों योग्यताएं एक साथ रखते हों :-
- स्नातक/स्नातकोत्तर (कला/विज्ञान/वाणिज्य) परीक्षा सामान्य वर्ग न्यूनतम 50 प्रतिशत, बी.टेक स्नातक (विज्ञान और गणित विशेषज्ञता के साथ) सामान्य वर्ग न्यूनतम 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण हों।
- जिन्होंने नियमित रीति से बी.एस.टी.सी. (B.S.T.C.)/ डी.एल.एड. (D.El.Ed.) इत्यादि समकक्ष द्विवर्षीय प्राइमरी अध्यापक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम जो एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त है उत्तीर्ण किया हुआ हो।
- किसी राजकीय/गैर राजकीय (मान्यता प्राप्त) विद्यालय में वर्त्तमान में प्राइमरी कक्षाओं (कक्षा 1 से 5 अथवा कक्षा 1 से 8) को पढ़ाने वाले अध्यापक हों।
- ध्यान देवे – राजस्थान के अनुसूचित जाति /जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमीलेयर), द्विव्यांग तथा विधवा एवं तलाकशुद्धा महिला अभ्यर्थियों को उक्त स्नातक / स्नातकोत्तर अर्हता प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी।
- नोट – आवेदक को शिक्षण अनुभव में न्यूनतम दो वर्ष के अनुभव की आवश्यकता नहीं है, केवल वर्तमान में अध्यापक होना पर्याप्त है,लेकिन पूरी बी.एड. के दौरान भी वह अध्यापक रहना चाहिए।
- यदि कोई विद्यार्थी परिविक्षा काल के दौरान आवेदन कर रहा है, तो विभाग से स्वीकृति लेना उसकी स्वयं की जिम्मेदारी है।विभाग उसे किन्हीं शर्तों पर स्वीकृति देता है
- और बी.एड. अवधि में नियत समय पर यदि कोई घटक पूर्ण नहीं कर पाता है तो विश्वविद्यालय इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा आवेदक खुद इसका जिमेदार होगा
- बी.एड. के दोनों वर्षों के संभावित कलेण्डर में उल्लेखित तिथियों में किसी कारणवश परिवर्तन हो तो यह विद्यार्थियों को मान्य होगा, अतः कलेण्डर का ध्यान जरुर रखे
Read Also
VMOU B.Ed 2025 प्रवेश आरक्षण नीति
आरक्षण नियमों का पालन राजस्थान राज्य के शैक्षिक संस्थानों का आरक्षण नियमों के आधार पर किया जाएगा।
- बी.एड. कार्यक्रम में प्रवेश यू.जी. में प्राप्त प्रतिशत की मेरिट के आधार पर जारी की गई। श्रेष्ठ सूची के आधार पर किया जायेगा।
- इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आरक्षण का लाभ केवल ऐसे आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को मिलेगा जिनके पास राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र है तथा वे NCTE मानदण्डानुसार निर्धारित पात्रता एवं योग्यता रखते हों।
- बी.एड. कार्यक्रम मे प्रवेश राजस्थान राज्य के शैक्षिक संस्थानों के आरक्षण नियमों के आधार पर आरक्षण देते हुए वरीयता सूची बनाई जाएगी।
- कश्मीरी विस्थापितों के लिए नियमानुसार उपलब्ध सीटों में आरक्षित वर्ग की सीटों के अतिरिक्त एक सीट आरक्षित रहेगी।
- जो अभ्यर्थी अनुसूचि जनजाति (अनुसूचित क्षेत्र) S.T. (SA)/TADA से आते है वे अपने निर्धारित आरक्षण प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ जरुर जोड़े।
- सेवारत / सेवामुक्त / सेवानिवृत्त रक्षाकर्मी के लिए राजस्थान सरकार के नियमानुसार आरक्षण देय होगा। बशर्ते वे NCTE मानदण्डानुसार इस परीक्षा हेतु निर्धारित पात्रता एवं योग्यता रखते हों।
VMOU B.Ed 2025 शिक्षण विषय चयन संबंधी निर्देश
बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री में विद्यालय शिक्षण विषय होना अनिवार्य है। (आपका निम्नलिखित निर्देशों के अनुरूप शिक्षण विषय बन रहा हो तो ही प्रवेश आवेदन फार्म भरें)
- शिक्षण विषय से अभिप्राय है ऐसा विषय जो अभ्यर्थी ने स्नातक स्तर पर अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा हेतु लिया हो यह विषय ऐच्छिक या सहायक विषय भी हो सकता है। ऑनर्स स्नातक के लिए ऑनर्स के विषय के अलावा सहायक विषय को भी माना जायेगा।
- जिन अभ्यर्थियों ने अपनी बी.ए. डिग्री इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, भूगोल, दर्शनशास्त्र मनोविज्ञान और समाजशास्त्र इन विषयों में से किन्हीं दो विषयों को लेकर प्राप्त की है उन्हें बी.एड. परीक्षा हेतु सामाजिक ज्ञान (Social Studies) विषय लेने की अनुमति होगी।
- कृषि स्नातकों को बी.एड. परीक्षा के लिये विज्ञान और जीव विज्ञान (Biology) विषय लेने की अनुमति होगी। सामान्य विज्ञान विषय लेने की अनुमति उन अभ्यर्थियों के लिए भी रहेगी जिन्होंने अपनी बी.एस.सी. डिग्री होम साइन्स विषय लेकर अथवा बी.एससी. परीक्षा 1. रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीवन विज्ञान (Life Science) का कोई विषय अर्थात् जीव विज्ञान (Biology) अथवा वनस्पति विज्ञान (Botany) अथवा जन्तु विज्ञान (Zoology) विषय लेकर उत्तीर्ण की हो।
- जिस अभ्यर्थी ने बी.ए. अथवा एम.ए. परीक्षा राजनीति विज्ञान अथवा लोक प्रशासन विषय लेकर उत्तीर्ण की है, वह बी.एड. परीक्षा हेतु शिक्षण विषय के रूप में नागरिक शास्त्र (Civics) विषय लेने का पात्र होगा।
- जहां किसी अभ्यर्थी ने स्नातक परीक्षा के संकाय से भिन्न एक ही संकाय के दो विषयों में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की हो और स्नातकोत्तर परीक्षा के दोनों विषय शाला शिक्षण विषय हो और अभ्यर्थी दोनों विषय अध्ययन विषय के रूप में चुनना चाहे तो उसके स्नातकोत्तर परीक्षा का विषय दिया जा सकता है।
- वाणिज्य स्नातक ‘अर्थशास्त्र विषय नहीं ले सकता है।
- अभ्यर्थी जिनके स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में पढ़े हुए विषयों के आधार पर बी.एड. पाठ्यक्रम में पढ़ाये जाने वाले कोई दो विषय नियमानुसार नहीं बनते है वे बी.एड. प्रवेश परीक्षा में बैठने हेतु पात्र नहीं है।
- बी.बी.ए./बी.सी.ए./बी.एस.सी बॉयोटेक्नॉलोजी या अन्य कोई ऐसी स्नातक डिग्री उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनके नियमानुसार बी.एड. पाठ्यक्रम में पढ़ाये जाने वाले विद्यालयी विषय नहीं बनते है वे भी बी.एड. प्रवेश हेतु पात्र नहीं है।
- बी.टेक स्नातक (विज्ञान और गणित विशेषज्ञता के साथ) गणित और विज्ञान शिक्षण विषय लेने के पात्र होंगे।
- आवेदकों के लिए ऑन-लाइन प्रवेश आवेदन पत्र भरने हेतु सामान्य निर्देश
- अभ्यर्थी को बी.एड. प्रवेश आवेदन फार्म भरते समय अपनी पात्रता एवं केटेगरी का निर्धारण स्वयं करना होगा।
- ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरते समय आपको सभी मूल दस्तावेज की प्रति लगानी हैं, विश्वविद्यालय द्वारा इसकी जाँच पुनः काउन्सलिंग के समय की जाएगी
- आपकी बी.एड. कार्यक्रम में प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- वरीयता सूची में आने पर काउन्सलिंग के लिए बुलाये जायेंगे उस समय आपके सभी मूल दस्तावेज की जाँच की जाएगी,कोई गलत जानकारी पायी गयी तो आपको बी.एड. में प्रवेश नहीं मिलेगा।अतः वे ही अभ्यर्थी बी.एड. प्रवेश फार्म भरें जो इसके योग्य हों।
- एकल बैठक परीक्षा पद्धति से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी चाहे उन्होंने बाद में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण क्यों न कर ली हो बी.एड. प्रवेश हेतु पात्र नहीं है।
- इस प्रकार 10+2+3 या 10+1+3 परीक्षा पद्धति से परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी बी.एड. प्रवेश हेतु पात्र नहीं है।
- आवदेक का प्रवेश वरीयता सूची में स्थान आने के पश्चात विश्वविद्यालय के पास यह अधिकार है कि वह आवेदक की शैक्षणिक योग्यता एवं शैक्षिक अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करें। किसी भी समय दोषी पाए जाने पर आवेदक का प्रवेश निरस्त किया जाएगा व फीस जब्त कर ली जाएगी।
- विश्वविद्यालय द्वारा अपूर्ण ऑन-लाइन आवेदनों को स्वीकृत नहीं किया जायेगा ना ही उन पर किसी प्रकार का पत्र व्यवहार किया जायेगा। अतः आप सावधानीपूर्वक ऑन-लाइन आवेदन करें।
- बी.एड. आवेदन फॉर्म की फीस किसी भी परिस्थिति में वापिस नहीं की जाएगी। आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी अंतिम मानी जाएगी, जिसमें किसी भी परिस्थिति में सुधार नहीं किया जाएगा।
- विज्ञापन के पश्चात् भी यदि NCTE द्वारा योग्यता/पात्रता सम्बन्धी अथवा अन्य किसी भी प्रकार के नियमों में बदलाव किया जाता है तो वह विद्यार्थी को मान्य होगा। ऐसी किसी भी स्थिति में प्रवेश आवेदन शुल्क नहीं लौटाया जाएगा।
- वे अभ्यर्थी जो कश्मीरी विस्थापित है और वर्तमान में प्राइमरी (कक्षा 1 से 5 अथवा 1 से 8) विद्यालयों में शिक्षक के रूप में कार्यरत है वे कश्मीरी विस्थापित का सक्षम अधिकारी से प्रमाण पत्र संलग्न करें एवं काउन्सलिंग के समय प्रस्तुत करें, इसके अतिरिक्त उन्हें एनसीटीई के द्वारा निर्धारित योग्यता पूरी करना भी आवश्यक है।
- वे अभ्यर्थी जो सेवारत / सेवामुक्त / सेवानिवृत्त रक्षाकर्मी हैं और वर्तमान में प्राइमरी (कक्षा 1 से 5 अथवा 1 से 8) विद्यालयों में शिक्षक के रूप में कार्यरत है, वे सक्षम अधिकारी से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें लेकिन उन्हें एनसीटीई के द्वारा निर्धारित योग्यता पूरी करना आवश्यक है। उनका B.S.T.C./D.El.Ed. प्रमाण पत्र किसी अन्य नाम से है तो उसकी अवधि दो वर्षीय होनी चाहिए। उसे नियमित रीति से उत्तीर्ण किया हो तथा वह NCTE से मान्यता प्राप्त हो। रक्षाकर्मी इस आशय का प्रमाण पत्र उस संस्थान से प्राप्त करके ही प्रवेश फार्म भरें और संलग्न करें।
- चाहे कम अवधि के प्रमाण पत्र के आधार पर किसी राज्य सरकार ने रक्षाकर्मी को तृतीय श्रेणी अध्यापक के रूप में नियुक्ति दे दी हो। लेकिन वह NCTE द्वारा निर्धारित नियमित रीति से की हुई दो वर्षीय B.S.T.C./D.El.Ed. की निर्धारित मानदण्ड को पूरा नहीं करने के अभाव में बी.एड. (ODL) की इस प्रवेश के लिए पात्र नहीं है।
VMOU बी.एड कार्यक्रम जनवरी 2025 प्रवेश में वरीयता सूची के लिए मेरिट निर्माण के नियम
निम्नलिखित दिए गए नियम को अवश्य पढ़े
- यू.जी. में प्राप्त प्रतिशत को आधार बनाकर मेरिट बनाई जाएगी।
- यू.जी. में समान प्रतिशत होने की स्थिति में 12वी में प्राप्त प्रतिशत को मान्य किया जाएगा।
- 12वी में समान प्रतिशत होने की स्थिति में 10वी में प्राप्त प्रतिशत को मान्य किया जाएगा।
- 10वी समान में प्राप्त प्रतिशत होने की स्थिति में शिक्षण अनुभव को मान्य किया जाएगा।
- शिक्षण अनुभव में समानता होने की स्थिति में अधिक उम्र को मान्य किया जाएगा।
VMOU B.Ed एडमिशन 2025 आवश्यक डाक्यूमेंट्स
बी.एड कार्यक्रम 2025 प्रवेश हेतु आवेदन फार्म के साथ लगाए जाने वाले आवश्यक डाक्यूमेंट्स, जिनकी जाँच पुनः काउन्सलिंग के समय की जाएगी
निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को ध्यान में रखे
- राजस्थान डोमिसाइल प्रमाण पत्र
- BSTC/D.El.Ed/ D. Ed मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र
- 10वी और 12वी की कक्षा की मार्कशीट
- स्नातक की मार्कशीट (तीनों वर्ष की पृथक), बी.टेक (चरों वर्षों की पृथक)
- स्नातकोत्तर की मार्कशीट
- आयु प्रमाण पत्र
- शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र (विश्व विद्यालय द्वारा दिए गए प्रारूप में)
- जाति प्रमाण पत्र (पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की तिथि से एक वर्ष से पूर्व का नहीं होना चाहिए)
- सेवारत/सेवामुक्त/ सेवानिवृत्त रक्षाकर्मी प्रमाण पत्र
- कश्मीरी विस्थापित प्रमाण पत्र
- तलाकशुदा महिला प्रमाण पत्र (न्यायालय द्वारा दी गई तलाक की फोटो कॉपी सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित) विधवा आवेदकों (पति का मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धित पंचायत नगर निगम नगर पालिका से हस्ताक्षरित)
नोटः विधवा एवं परित्यक्ता संवर्ग की महिलाएं इस आशय का नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र संलग्न करें, जिसमें यह उल्लेख हो कि मैं अभी भी विधवा/परित्यक्ता हूँ। मैंने पुनः विवाह नहीं किया है। - विधवा संवर्ग के लिए पति के मृत्यु का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा एवं परित्यक्ता संवर्ग की महिलाएं, न्यायालय से जारी डिक्री की सत्यापित प्रति संलग्न करें।
- विकलांग प्रमाण पत्र (सम्बन्धित डी.एम.एच.ओ. के द्वारा प्रमाण पत्र)
नोट: जहाँ मेडिकल कॉलेज है वहाँ मेडिकल बोर्ड अथवा असमर्थता अंग संबंधी आंगिक विशेषज्ञ रीडर द्वारा हस्ताक्षरित या जहाँ मेडिकल कॉलेज नहीं है वहाँ असमर्थता अंग संबंधी आंगिक कनिष्ठ विशेषज्ञ अथवा वहाँ के सी.एम.एच.ओ. द्वारा हस्ताक्षरित)
नोट : अभ्यर्थी द्वारा योग्यता दस्तावेज के अनरूप सही ABC ID एवं DEB ID बना कर आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य है। गलत पाए जाने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
VMOU B.Ed एडमिशन फॉर्म आवेदन 2025
यदि आपने बा करली है और अब आप बी.एड वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से करना चाहते हो, उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लेख में बताये गये बिन्दुओ को ध्यान से पढ़े
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद IMPORTANT ANNOUNCEMENT में आपको NOTIFICATION दिख जाएगा

- NOTIFICATION पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा वहा आपको B.Ed Admission पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहा पर आपको Apply for B.Ed. विकल्प पर क्लिक करना है

- उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल कर आजायएगा, फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे ।
VMOU B.Ed Admission Important Link
| Admission Form Apply Now |
| VMOU Latest News |
| Official Website |








